Sainik Welfare Department Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर, में 22 February 2023 को Steno Typist/Junior Scale Stenographer के पदों पर साक्षात्कार होने हैं। जिसकी Cut of Date 31 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित की गई है । जो एक्स सर्विसमैन अभ्यार्थी Steno Typist/Junior Scale Stenographer के लिए पात्र हैं, वो निर्धारित तिथि व समय पर मूल दस्तावेजों सहित पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष में उपस्थित हो जाए | Steno Typist/Junior Scale Stenographer से सम्बंधित NCO Code का होना अनिवार्य है। पूर्व सैनिकों के लिए दाखिल (registered) होने का समय प्रातः 10.00 बजे से 11:00 बजे और Document Check का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहार 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है ।
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://swd.hp.gov.in / या http://swd.hp.gov.in/?q= recruitment और सैनिक कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश Helpline Number – 01972-220221 पर सम्पर्क कर सकते है |
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर Steno Typist/Junior Scale Stenographer के पदों पर साक्षात्कार
- Army Public School Nahan Teaching Non-Teaching Recruitment 2023
- CUHP Recruitment 2023 Various Non-Teaching Posts Apply Now
- HPPSC Result 2023 Assistant Professor Mathematics (College Cadre)
- IIT Mandi Project Associate, Junior Research Fellow Recruitment 2023
- NHPC Limited Banikhet (Chamba) Recruitment 2023 Apply Now
- HPPSC Result declared Assistant Professor (College Cadre) Music Instrumental 2023
- NIT Hamirpur Recruitment 2023 Professor Various Departments
- HPPSC Labour Welfare Officer Result Declared 2022-23 Check
- NIT Hamirpur Associate Professor Recruitment 2023 Apply Now
- NIT Hamirpur Assistant Professors Recruitment 2023 Various
जरुरी कागज़ात :-
(i) पूरी डिस्चार्ज बुक/सैन्य सेवा विवरण |
(ii) शैक्षणिक /व्यावसायिक एवं तकनीकी योग्यता के सभी प्रमाण पत्र |
(iii) रोजगार कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक्स 10 कार्ड जो नियमानुसार नवींकृत (Renewed) किया हो अगर आपका पँजीकरण व्यगत (Lapsed) हो चुका हो और पात्रता (Eligibility) पूर्ण ना होने पर चयन हेतु न आये | आप का नाम सूची से हटा दिया जायेगा और आपको प्रमाण पत्रों की छानबीन के लिए शामिल नहीं किया जायेगा |

(iv). हिमाचली मूल प्रमाण-पत्र |
(v).ओ.वी.सी/अनूसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / से सम्बंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध हो तो प्रस्तुत करें ।
(vi) उक्त सभी प्रमाण पत्रों की एक-एक फोटो कापी भी साथ लायें और स्वयं हस्ताक्षर (Self attested) करें ।
(vii) शपथपत्र नोटरी से हस्ताक्षर करवाके इस कायार्लय को प्रदान किया जाए कि आप ने पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष के माध्यम से अनुबंध/निमियत आरक्षित नौकरी नहीं ली है । न ही अन्य माध्यमों से राज्य सरकार / केंद सरकार और केंद्र शासित प्रदेश सरकार नियमित रोजगार प्राप्त किया है । अगर इस में कोई अभियार्थी दोषी पाया जाता है तो अभियार्थी स्वयं जिम्मेदार है।
(viii) सैनिक रेस्ट हाउस हमीरपुर में ठहरने के लिए इस मोबाइल न० 9877205207 या टेलीफोन न 01972-222334 पर सम्पर्क करें सकते है ।
(ix) जो पूर्व सैनिक राज्य सरकार / केंद सरकार और केंद शसित प्रदेश सरकार द्वारा रोज़गार प्राप्त किया है वह उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए शमिल नहीं किया जायेगा ।
(x) साक्षात्कार में पदों के अनुसार निधारित की गई दिनांक / समय को ही अपनी उपस्थिति इस कार्यालय में दर्ज करवाएं अन्यथा निधारित दिनांक के बाद मान्य नहीं होगें ।
- ARTRAC Primary School Shimla Principal Recruitment 2023
- AIIMS Bilaspur Junior Residents Recruitment 2023 Apply 15 Posts
- NIT Hamirpur Registrar, Deputy Registrar, Executive Engineer (Civil) Recruitment 2023
- IIT Mandi Recruitment 2023 Apply Project Associate, JRF Posts
- YSP University Senior Research Fellow (SRF) Recruitment 2023
निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश
Join WhatsApp Group | Click Here.. |
Join Telegram Group | Click Here.. |
Notification | Click Here.. |
FAQ-
Sainik Welfare Department HP Steno Typist/Junior Scale Stenographer Interview date 2023 ?
22 February 2023